scorecardresearch
 

पूरे देश की लड़ाई है हजारे का आंदोलन: आडवाणी

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अन्ना हजारे का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन पूरे देश की लड़ाई है. आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अन्ना हजारे का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन पूरे देश की लड़ाई है. आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा.

हजारे का अनशन खत्म होने के बाद उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने आडवाणी के आवास पर उनसे मुलाकात कर इस आंदोलन को दिए गए समर्थन के लिए उनका और उनकी पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया.

हजारे पक्ष की सहयोगी किरण बेदी ने भी आडवाणी को संदेश भेज कर उनके प्रति आभार जताया. गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने 26 अगस्त को आडवाणी को पत्र लिख कर अपनी तीन मुख्य मांगों के लिए भाजपा का समर्थन मांगा था. हजारे ने भी इस आंदोलन का सम्मान करने के लिए आडवाणी और संसद के प्रति आभार प्रकट किया था.

Advertisement
Advertisement