अपने पिता और बीजेपी के दिग्गज नेता प्रमोद महाजन की मौत के बाद से ही गलत कारणों से सुर्खियों में रहने वाले राहुल महाजन का फिलहाल विवादों से पीछा छुटते नहीं दिख रहा है. पत्नी डिंपी के मारपीट के आरोप लगाने के बाद राहुल ने पूर्व गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी ने आज तक के साथ बातचीत में कहा कि राहुल ने मुझसे कहा था कि अगर तुमने मुझे नहीं अपनाया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.
पायल ने कहा कि शुक्रवार दोपहर राहुल ने फोन पर कॉल करके मेसेज छोड़ा था कि वह आत्महत्या कर लेगा. इस बीच पायल ने यह भी खुलासा किया है कि राहुल ने उन्हें भी पीटा था. राहुल पर इसी तरह का आरोप उनकी पत्नी डिंपी ने भी लगाया है. इससे पहले राहुल की पहली पत्नी श्वेता भी इसी तरह का आरोप लगा चुकी हैं.
पायल रोहतगी ने बताया कि राहुल महाजन ने उन्हें कई बार पीटा है. पायल का कहना है कि एक बार राहुल ने उनका सर दीवार पर दे मारा था. इसकी वजह से उनका सिर फट गया था और काफी खून बहा था. पायल का ये भी कहना है कि राहुल महाजन ने एक बार उन्हें फोन न उठाने के वजह से भी पीटा था.
पायल ने कहा है कि जब राहुल महाजन किसी लड़की को पसंद करता है तो उसे दिन में 200 कॉल करता है, लेकिन जब वह गुस्सा होता है तो बेहद खतरनाक हो जाता है. पायल का यह भी कहना है कि राहुल ने शादी के बाद भी उसे लगातार मेसेज किए. मेसेज में वो पायल से फिर से सबकुछ ठीक करने के लिए कहता था.