scorecardresearch
 

जर्मन बेकरी का वीडियो बनाया था: शिकागो कोर्ट में हेडली का खुलासा

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े डेविड कोलमैन हेडली ने शिकागो की अदालत को बताया कि उसने पुणे में जर्मन बेकरी का मुआयना किया था और उसका वीडियो भी बनाया था. हेडली ने बताया कि उसने दिल्ली, पुष्कर और पुणे में बम विस्फोटों के लिए चबाड़ हाउस भवनों की पहचान की थी.

Advertisement
X
डेविड कोलमैन हेडली
डेविड कोलमैन हेडली

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े डेविड कोलमैन हेडली ने शिकागो की अदालत को बताया कि उसने पुणे में जर्मन बेकरी का मुआयना किया था और उसका वीडियो भी बनाया था. हेडली ने बताया कि उसने दिल्ली, पुष्कर और पुणे में बम विस्फोटों के लिए चबाड़ हाउस भवनों की पहचान की थी.

Advertisement

मुंबई आतंकी हमलों के सह-आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा पर चल रहे मुकदमे के दौरान बयान देते हुए हेडली ने कहा कि उसने जर्मन बेकरी का वीडियो बनाया था जिस पर 13 फरवरी 2010 को हमला किया गया था और जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी थी.

जर्मन बेकरी पर हमले के वक्त हेडली एफबीआई की हिरासत में था. हेडली ने कहा कि उसने दिल्ली, पुष्कर और पुणे में चबाड हाउस भवनों की सूची तैयार की थी जिन्हें निशाना बनाया जा सकता था.

जर्मन बेकरी पुणे में चबाड हाउस और एक ओशो आश्रम के पास स्थित है. जर्मन बेकरी पर विस्फोट ‘कराची प्रोजेक्ट’ का हिस्सा था जिसमें लश्कर ने इंडियन मुजाहिदीन के साथ साजिश रची थी.

इससे पहले हेडली ने एफबीआई को बताया था कि उसने बेकरी का मुआयना नहीं किया था लेकिन बाद में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष कबूल कर लिया कि उसने निगरानी रखी थी.

Advertisement

50 वर्षीय हेडली को 26/11 के आतंकी हमलों तथा अन्य साजिशों के मामले में आतंकवाद के 12 आरोपों में दोषी पाया गया.

हेडली ने यह भी कहा कि उसने अपनी जिंदगी पर एक किताब लिखने की और एक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी.

राणा के वकील पैट्रिक ब्लेगन ने कहा कि हेडली ने अपनी पत्नी समेत अनेक लोगों को ऐसा बताया था. हेडली ने कहा, ‘यदि मैं किताब लिखता हूं तो बहुत सारा धन हासिल कर सकता हूं.’

पाकिस्तानी-अमेरिकी हेडली ने कहा कि उसने 26/11 के मुंबई हमलों की साजिश में राणा को शामिल कर उसे मूर्ख बनाया. हेडली ने राणा के वकील से कहा, ‘मैंने उसे (राणा को) मूर्ख बनाया. बेचारा आदमी इसमें फंस गया जबकि उसकी कोई गलती नहीं थी. मैंने अपने काम में उसकी मदद के लिए उसे मूर्ख बनाया.’ हेडली ने जहां अपना दोष कबूला वहीं राणा का कहना है कि वह आतंकवाद में मदद देने के मामले में दोषी नहीं है.

बचाव पक्ष के एटार्नी ने कहा कि हेडली ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से झूठ बोला था और उसने अपनी जिंदगी बचाने के लिए राणा को फंसा दिया. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा के वकीलों ने हेडली से जिरह की.

बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि हेडली ने तमाम तरह की जिंदगी जी और अपने दोस्त का सालों तक इस्तेमाल किया. राणा और हेडली किशोरावस्था में पाकिस्तान के एक सैन्य स्कूल में मिले थे.

Advertisement

हेडली ने माना कि वह गोपनीय तरीके से इंटरनेट पर राणा के घर की तलाश कर रहा था. वकील ब्लेगन ने कहा, ‘जैसा कि उम्मीद थी, इस शख्स का बहुत परेशानी वाला इतिहास और अतीत रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि उसने सवालों का जवाब हां में दिया क्योंकि हमारे पास उसकी बात काटने के लिए दस्तावेज थे.’ ब्लेगन ने कहा, ‘वह पहले झूठ बोल रहा था.’ हेडली ने मुकदमे के दौरान हमलों में भारतीय लोगों के मारे जाने पर पछतावा जताया.

ब्लेगन ने जब पूछा, ‘क्या तुम्हें अपने किये पर पछतावा है?’ हेडली ने जवाब हां में देते हुए कहा कि मैंने उनके साथ जो किया और जो कष्ट पहुंचाया उसे सोचकर मैं बुरा महसूस करता हूं.

ब्लेगन ने पूछा कि क्या तुम खुद के तौर तरीकों में बदलाव कर रहे हो? हैडली का जवाब था, ‘हां’ ब्लेगन ने पूछा, ‘तुम कब बदले?’ इस पर हैडली ने कहा, ‘कोई निश्चित तारीख नहीं है लेकिन मैं कर रहा हूं.’ राणा के एक और वकील चार्ली स्विफ्ट ने कहा कि हेडली ने काफी पहले से राणा का इस्तेमाल किया और वह एक अपराधी है.

स्विफ्ट ने कहा कि हैडली ने अपनी पत्नी को भी धोखा दिया. उन्होंने कहा, ‘तीन दिन तक वह सच नहीं छिपा सका. हेडली एक मकड़ी की तरह है जो जाले बुनता है और सारी चीजें उसके मुताबिक काम करती हैं.’ स्विफ्ट ने कहा, ‘पिछले तीन दिन में डेविड हेडली की सही तस्वीर सामने आ गयी.’ उन्होंने कहा कि हेडली ने राणा को अपने जाल में फंसाने के लिए उसे धन दिया था.

Advertisement

एफबीआई के एजेंट और राणा के रिश्तेदार मामले में अगले गवाह होंगे. हेडली ने यह योजना भी बनाई कि जेल से रिहा होने के बाद वह अपनी पत्नी शाजिया के साथ धार्मिक काम करेगा और दुनिया को इस्लाम के बारे में बताएगा. वह अदालत से कम सजा की उम्मीद कर रहा है.

हेडली ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी ऐसा करें. मेरा मानना है कि इस्लाम के बारे में मीडिया में गलत धारणा है.’ हेडली ने अपनी पत्नी से कहा है कि उसके जेल में बंद रहने के दौरान वह कुरान के साथ बाइबिल भी पढ़े.

वह भारत, पाकिस्तान या डेनमार्क में प्रत्यर्पण और मौत की सजा से बचने के ऐवज में कथित सह-आरोपी राणा के खिलाफ गवाही दे रहा है. मामले में मुकदमा 15 जून तक चल सकता है.

Advertisement
Advertisement