scorecardresearch
 

हेडली का खुलासे से बिगड़ेंगे अमेरिका-पाक संबंध

अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुम्बई हमलों में आईएसआई की संलिप्तता से संबंधित डेविड कोलमैन हेडली के खुलासों से पहले से ही तनावपूर्ण अमेरिका-पाक संबंधों में और कड़वाहट आएगी.

Advertisement
X

अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुम्बई हमलों में आईएसआई की संलिप्तता से संबंधित डेविड कोलमैन हेडली के खुलासों से पहले से ही तनावपूर्ण अमेरिका-पाक संबंधों में और कड़वाहट आएगी.

Advertisement

कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) ने एक रिपोर्ट में कहा है ‘16 मई को शिकागो की एक अदालत में तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ मुकदमा शुरू हुआ जो मुम्बई हमलों के लिए साजो सामान मुहैया कराने का आरोपी है. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के तीन बड़े सदस्य लश्कर प्रमुख हाफिज सईद और आईएसआई अधिकारी मेजर इकबाल भी इन लोगों में शामिल हैं.’

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हेडली अभियोजन का प्रमुख गवाह होगा और इससे आईएसआई तथा आतंकवाद के बीच संबंधों का ब्यौरा सामने आने तथा अमेरिका-पाकिस्तान के बीच पहले से ही जारी तनावपूर्ण संबंधों में और कड़वाहट पैदा होने का अंदेशा है. इससे इस्लामी आतंकवाद को समर्थन देने में सरकारी स्तर पर पाकिस्तान की संलिप्तता का संदेह पैदा हुआ है.’

हेडली ने अभियोजन और बचाव पक्ष के सवाल जवाबों के दौरान कहा कि उसे भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने तथा जासूसी अभियान चलाने के लिए आईएसआई ने प्रशिक्षण दिया था और उसके अधिकारी मुम्बई हमलों की साजिश में शामिल थे. पाकिस्तान हालांकि इन आरोपों को नकारता रहा है.

Advertisement

संघीय अभियोजकों ने 2009 में डेविड हेडली पर आरोप लगाया था कि मुम्बई हमलों की साजिश को लेकर उसने 2006 से 2008 के बीच पांच बार मुम्बई की यात्रा की. बाद में हेडली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. सीआरएस ने कहा, ‘हेडली का मामला शायद ऐसा पहला मामला है जिसमें पाकिस्तानी सेना का कोई पूर्व अधिकारी अमेरिका में आतंकवाद के आरोपों से सीधा जुड़ा है.

माना जाता है कि हेडली और राणा पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त मेजर अब्दुर रहमान के संपर्क में रहते थे. रहमान पर लश्कर के साथ संबंध रखने का संदेह है.’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘हेडली की इलियास कश्मीरी से भी बात होती रहती थी जो पाकिस्तानी सेना के विशेष बलों का पूर्व कमांडो है तथा अलकायदा से उसके करीबी संबंध हैं.’

Advertisement
Advertisement