scorecardresearch
 

आईएसआई से मिला प्रशिक्षण: हेडली

मुंबई हमलों के सह आरोपी डेविड कोलमन हेडली ने अपनी गवाही में कहा है कि उसे भारत के खिलाफ जासूसी का प्रशिक्षण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिला था.

Advertisement
X
डेविड कोलमन हेडली
डेविड कोलमन हेडली

Advertisement

मुंबई हमलों के सह आरोपी डेविड कोलमन हेडली ने अपनी गवाही में कहा है कि उसे भारत के खिलाफ जासूसी का प्रशिक्षण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिला था.

हेडली ने शिकागो की एक अदालत में कहा कि आईएसआई ने मुझे जासूसी का प्रशिक्षण दिया. शिकागो की एक अदालत में मुंबई हमलों के सह आरोपी तहाव्वुर हुसैन राणा के मामले का मुकदमा चल रहा है. हेडली ने यह खुलासा एटॉर्नी चार्ल्स डी स्व्फ्टि की ओर से हो रही गहन पूछताछ के दौरान किया. यह वक्तव्य हेडली के बयान का एक भाग है.

संघीय अभियोजकों ने अदालत में जो दस्तावेज पेश किए, यह बयान भी उसी का एक भाग है. इस बारे में बुधवार को सीलबंद दस्तावेज सार्वजनिक किए गए. इस खुलासे ने भारत के इस आरोप को और मजबूती दी है कि मुंबई हमलों में आईएसआई के कई तत्व शामिल थे.

Advertisement

हेडली को आईएसआई की ओर से यह प्रशिक्षण मेजर इकबाल ने दिया. मेजर इकबाल आईएसआई में हेडली का आका था. हेडली ने न्यायाधीशों को बताया कि उसे यह प्रशिक्षण लाहौर हवाईअड्डे के पास के एक सुरक्षित दो मंजिला मकान में दिया गया.

Advertisement
Advertisement