मुंबई हमलों को टीवी पर देखते हुए डेविड कोलमन हेडली की पहली पत्नी शाजिया ने उसे बधाई दी थी.
शाजिया ने उससे कूट भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि मैं कार्टून देख रही हूं. शाजिया ने उससे यह भी कहा कि वह ‘ग्रेजुएट’ हो गया है. यह हमलों की सफलता पर इस्तेमाल होने वाला शाजिया का कूट शब्द था.
शाजिया ने हमलों के दौरान हेडली को भेजे एक ईमेल में कहा कि मैं पूरे दिन कार्टून (हमले) देख रही हूं और मुझे तुम पर गर्व है.अपने बधाई संदेश में शाजिया ने यह भी कहा कि उसे हेडली की ‘ग्रेजुएशन’ (हमलों की सफलता) होने पर बहुत गर्व है.
हेडली ने मुंबई हमलों के सह आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के मुकदमे के दौरान चौथे दिन की सुनवाई में यह बात कही. उसने डिफेंस एटॉर्नी पैट्रिक डब्ल्यू ब्लेगन को बताया कि मुंबई हमला शुरू होते ही उसे शाजिया समेत कई लोगों ने बधाई देनी शुरू कर दी थी.
शाजिया डेनमार्क पर हमले की हेडली की योजना के बारे में भी जानती थी और उसने हेडली के डेनमार्क से फ्रैंकफर्ट और वहां से दुबई और पाकिस्तान जाने के लिए टिकट भी कराईं थीं.