scorecardresearch
 

26/11: हेडली को पत्‍नी ने दी थी बधाई

मुंबई हमलों को टीवी पर देखते हुए डेविड कोलमन हेडली की पहली पत्नी शाजिया ने उसे बधाई दी थी. शाजिया ने उससे कूट भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि मैं कार्टून देख रही हूं.

Advertisement
X
डेविड कोलमन हेडली
डेविड कोलमन हेडली

Advertisement

मुंबई हमलों को टीवी पर देखते हुए डेविड कोलमन हेडली की पहली पत्नी शाजिया ने उसे बधाई दी थी.

शाजिया ने उससे कूट भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि मैं कार्टून देख रही हूं. शाजिया ने उससे यह भी कहा कि वह ‘ग्रेजुएट’ हो गया है. यह हमलों की सफलता पर इस्तेमाल होने वाला शाजिया का कूट शब्द था.

शाजिया ने हमलों के दौरान हेडली को भेजे एक ईमेल में कहा कि मैं पूरे दिन कार्टून (हमले) देख रही हूं और मुझे तुम पर गर्व है.अपने बधाई संदेश में शाजिया ने यह भी कहा कि उसे हेडली की ‘ग्रेजुएशन’ (हमलों की सफलता) होने पर बहुत गर्व है.

हेडली ने मुंबई हमलों के सह आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के मुकदमे के दौरान चौथे दिन की सुनवाई में यह बात कही. उसने डिफेंस एटॉर्नी पैट्रिक डब्ल्यू ब्लेगन को बताया कि मुंबई हमला शुरू होते ही उसे शाजिया समेत कई लोगों ने बधाई देनी शुरू कर दी थी.

Advertisement

शाजिया डेनमार्क पर हमले की हेडली की योजना के बारे में भी जानती थी और उसने हेडली के डेनमार्क से फ्रैंकफर्ट और वहां से दुबई और पाकिस्तान जाने के लिए टिकट भी कराईं थीं.

Advertisement
Advertisement