राजधानी पटना सहित राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मौसमविदों के मुताबिक जब तक झमाझम बारिश नहीं होगी तब तक गर्मी से राहत मिलने की सम्भावना नहीं है.
इस बीच राज्य में गया का तापमान 46 डिग्री को पार कर गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार की सुबह पटना और भागलपुर का तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो गया का 30.2 और पूर्णिया का 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य में रविवार को सबसे गर्म क्षेत्र गया रहा जहां का अधिकतम पारा 46.4 डिग्री तक जा पहुंचा. पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ए. के. सेन ने बताया कि बिहार में मानसून 10 से 13 जून तक आने की सम्भावना है. उन्होंने कहा कि जब तक तेज झमाझम बारिश नहीं होगी तब तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की सम्भावना नहीं है.