उत्तर प्रदेश में धूप की तपिश लगातार बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सोमवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
एक दिन पहले भी राजधानी लखनऊ का मौसम काफी गर्म रहा. रविवार को यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को आर्द्रता का अधिकतम स्तर 46 फीसदी दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के मुताबिक फिलहाल तो मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है लेकिन अगले 48 घंटों के दौरान कुछ मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी के अलावा धूल भरी आंधियां चल सकती हैं.
सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, कानपुर का 43.7 डिग्री और इलाहाबाद का अधिकतम तामपान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.