दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह मुसलाधार बारिश की वजह से यातायात पर भी खासा असर पड़ा. लगभग एक घंटे तक चली बरसात ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया. हालांकि मौसम विभाग ने अभी तक वर्षा के आंकड़े जारी नहीं किए है.
यातायात विभाग के अनुसार दक्षिणी और मध्य दिल्ली में यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. ट्रैफिक हेल्पलाइन के एक अधिकारी ने कहा, 'दक्षिणी दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन, रिंग रोड़ और एंड्रयूज गंज चौक पर यातायात की रफ्तार काफी धीमी रही.'
इसके अलावा उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट, मोरी गेट और मॉल रोड पर भी वाहनों की लम्बी कतारें देखने को मिली. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही सुबह 8.30 बजे वातावरण में 92 प्रतिशत आर्द्रता मापी गई. मौसम विभाग के अनुसार दिन में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 13.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी.