मुंबई शनिवार को फिर से झमाझम बारिश से भीग गई है. बारिश से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है.
सुबह से ही करीब-करीब पूरे मुंबई में अच्छी खासी बरसात हुई है, जिसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण मुंबई के इलाकों में पड़ा है. हालांकि दोपहर होते-होते उपनगरीय इलाकों में बरसात थम सी गई, मगर नरीमन प्वाइंट से लेकर परेल तक के इलाके में अब भी बरसात हो रही है. बरसात की वजह से दक्षिण मुंबई के परेल, लालबाग और हिंदमाता जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है.