दिल्ली एक बार फिर बेहाल है. वजह एक बार फिर वही, यानी भारी बारिश. इस वजह से आसपास के इलाकों में यातायात-व्यवस्था चरमरा गई है.
भारी बारिश में फिर नहा गई राजधानी दिल्ली
शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली का दम निकाल दिया है. कई इलाकों में पानी भरा है. सड़कों पर ट्रैफिक जाम है.
बारिश के जाम में फंसे तो वसूलो मुआवजा
दफ्तर जाने के लिए घर से निकले लोग घंटों से सड़क पर फंसे हैं. मोरी गेट, नजफगढ़, नांगलोई, कापसहेड़ा लिंक रोड में पानी भर गया है और ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है. साथ ही मयूर विहार, अक्षरधाम, एनएच-24 समेत दिल्ली की करीब-करीब सारी मुख्य सड़कों पर यातायात बुरी तरह बाधित है.
तस्वीरों में देखें 15 सितंबर 2011 की खबरें | पढ़ें
यानी बारिश ने एक बार फिर दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 40 मिमी बारिश हो चुकी है.
बारिश के बाद एमसीडी की टास्क फोर्स तो अलर्ट पर है, लेकिन एमसीडी हेडक्वार्टर के पास भी बरसात का पानी भर गया है.
थोड़ी-सी बारिश में दिल्ली बेदम हो जाती है. दिल्लीवालों की परेशानी बढ़ जाती है. गुरुवार को हुई बारिश ने तो एयरपोर्ट का रास्ता ही रोक दिया. चंद घंटों की बरसात ने एयरपोर्ट की ओर जानेवाली टनल को नदी बना दिया, जिसकी वजह से आवाजाही रोकना पड़ गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया, 'दिल्ली के कुछ इलाकों में मूसलाधार तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.' गुरुवार की बारिश के एक दिन बाद दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई जिससे यात्री घंटों फंसे रहे.
एक अधिकारी ने बताया, 'अधितम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा.' यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति का समाना करना पड़ा. अधिकारी ने कहा कि आईटीओ, लक्ष्मीनगर, रिंग रोड, साउथ एक्सटेंसन, आजाद मार्केट, कश्मीरी गेट, नेहरू प्लेस और बदरपुर इलाके में यातायात जाम की समस्या देखी गई.
दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार शाम से ही बारिश हो रही है इस वजह से यातायात जाम की समस्या सामने आ रही है. गौरतलब है कि गुरुवार को 36.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी जबकि न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री उपर 25.6 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.