दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है. दूसरी ओर, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है.
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह को भी यहां अच्छी बारिश हुई. इलाके में वर्षा वाले काले बादल छाए हैं.
अगर अन्य राज्यों की बात करें, तो राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है. सीकर में नदी में बहने से 3 लोगों की मौत हो गई. हवेली गिरने से 1 बच्ची की मौत हो गई. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं भारी बारिश के बीच कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से चंबल पर बना पुल डूब गया है.
वहीं उत्तर प्रदेश के कन्नौज में उफनती गंगा की वजह से आसपास के गांव के लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं. जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलोल नाले पर बने पुल को भी भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है.
बहरहाल, बारिश कहीं राहत लेकर आ रही है, तो कहीं आफत बनकर प्रलय मचा रही है.