मुंबई में गुरुवार से लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. बारिश का सबसे ज्यादा असर लोकल ट्रेनों पर पड़ा है. सेंट्रल रेलवे के रूट पर लोकल 5 से 10 मिनट देर से चल रही है.
हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं. साथ ही शहर के निचले इलाकों में जलजमाव के हालात हो गए हैं. जिससे जगह-जगह सड़कों पर गाड़ियां फंस गई हैं. ट्रैफिक भी काफी धीमा हो गया है.
दक्षिण मुंबई के कोलाबा में 162 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं सांताक्रूज में करीब 117 मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश से मुंबई के नीचले इलाकों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. कुर्ला जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है.
शहर में लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 से 48 घंटों में मुंबई में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में शहर के हालात और बिगड़ सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि ऐसे में अगर हाई टाइड आता है तो पूरा शहर अस्तव्यस्त हो जाएगा.