मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को कोलकाता में आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और साथ ही कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से परिवहन व्यवस्था भी चरमरा गई है. गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह दस बजे तक 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
भारी बारिश के कारण कॉलेज स्ट्रीट, अमहर्स्ट स्ट्रीट, बरोबजार, लेक रोड और विनय, बादल, दिनेश (बीबीडी) बाग में स्थित बाजार वाले हिस्सों में भी पानी भर गया है.
गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से इस महानगर के कई घरों में पानी घुस जाने की भी सूचनायंे मिली है.
मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक कोलकाता से 80 किलोमीटर दूर पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इसके अगले 24 घंटे के दौरान बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से की ओर बढ़ने से पहले गहरा होने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के अंदर गंगा के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. इस कारण पूर्वी मेदनीपुर के दक्षिणी समुद्री तटवर्ती इलाकों और दक्षिण 24 परगना जिलों के मछुआरों से मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गई है.
दीघा में छुट्टियां मनाने को गये पर्यटकों को समुद्र की ओर नहीं जाने की सलाह दी गई है. राज्य सरकार ने राहत और बचाव मैनेजमेंट सिस्टम की टोह लेने के लिए गुरुवार को एक विशेष समिति का गठन किया.