दिल्ली में शनिवार को जबर्दस्त बारिश हुई जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को मौसम की सबसे अधिक बारिश हुई. बारिश अपराह्न करीब डेढ़ बजे शुरु हुई जो लगभग एक घंटे तक चली. भारी बारिश की वजह से दृश्यता के स्तर में कमी आई.
उन्होंने बताया कि पालम क्षेत्र में 32.8 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि सफदरगंज तथा लोधी रोड में 11.8 तथा 7.2 मिलीमी बारिश दर्ज की गई.
बारिश के कारण न्यूनतम तापमान शुक्रवार के 27.4 डिग्री सेल्सियस की तुलना में 1.4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. उन्होंने बताया कि राजधानी में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है.