scorecardresearch
 

बर्फबारी के कारण वैष्‍णो देवी की यात्रा पर रोक

हर तरफ बर्फ ही बर्फ. बर्फ की चादर ने ढका मां वैष्णो देवी का रास्ता. मौसम की बदलती करवट के चलते जम्मू में मां वैष्णो देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X

Advertisement

हर तरफ बर्फ ही बर्फ. बर्फ की चादर ने ढका मां वैष्णो देवी का रास्ता. मौसम की बदलती करवट के चलते जम्मू में मां वैष्णो देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

दरअसल जम्मू में इस वक्त काफी ठंड हो रही है और साथ ही साथ बर्फबारी भी. इसी बर्फबारी की वजह से वैष्णो देवी मंदिर जान वाले रास्ते पर 13 किलोमीटर लंबा हिस्सा बुरी तरह फिसलन से भर गया है जिसकी वजह से मंदिर में भक्तों के आने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. मंदिर के पास भैरव घाटी में तकरीबन ढाई फीट तक बर्फ पड़ी है. अब मां के दर्शन के लिए भक्तों को मौसम के बदलने का इंतजार करना होगा.

वहीं हिमाचल प्रदेश में किन्नौर में भारी बर्फबारी की वजह से लोग बेहाल हैं. 20 घंटे से बिजली सप्लाई बंद है और सड़कों पर बर्फ की चादर बिछी है.
पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा है. नेशनल हाई वे नंबर 22 बर्फ, पेड़ टूटने और चट्टाने गिरने से बंद हो गया है.

Advertisement
Advertisement