scorecardresearch
 

सामने आया दहेज कानून के दुरुपयोग का मामला

एनसीआर स्थित गाज़ियाबाद में दहेज कानून के ग़लत इस्तेमाल का एक मामला सामने आया है. अप्रैल 2012 से ही लापता मोनिका नाम की युवती जिन्‍दा वापस आ गई है जबकि मोनिका के पति और सास उसके अपहरण के इल्जाम में जेल काट रहे हैं.

Advertisement
X

एनसीआर स्थित गाज़ियाबाद में दहेज कानून के ग़लत इस्तेमाल का एक मामला सामने आया है. अप्रैल 2012 से ही लापता मोनिका नाम की युवती जिन्‍दा वापस आ गई है जबकि मोनिका के पति और सास उसके अपहरण के इल्जाम में जेल काट रहे हैं.

Advertisement

अब पता चला है कि मोनिका अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस कर दिया. यही नहीं, बाद में उन्होंने एक लाश को मोनिका की लाश बताकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

Advertisement
Advertisement