गणतंत्र दिवस के करीब आने के बीच उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की पड़ोसी मुल्क नेपाल से सटी सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आतंकवादी तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश के लिये सुरक्षा एजेंसियों को पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही किसी व्यक्ति को सीमा पार करने की अनुमति देने की हिदायत दी गयी है.
उन्होंने बताया कि जिले के सोनौली से सटी भारत-नेपाल सीमा से प्रतिदिन करीब 200 पर्यटक आते - जाते हैं. करीब 84 किलोमीटर की इस खुली सरहद से रोजाना अनेक लोगों का बेरोकटोक आवागमन होता है.
गौरतलब है कि भारत-नेपाल सीमा को हमेशा से राष्ट्रविरोधी तत्वों के आवागमन के लिये आसान रास्ता माना जाता रहा है.