scorecardresearch
 

ब्लूलाइन बसों को हटाने पर कोर्ट का रोक से इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्लू लाइन बसों को हटाने के राष्ट्रीय राजधानी की सरकार के फैसले पर सोमवार को रोक लगाने से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति संजीव किशन कौल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि सरकार के पास इस तरह के फैसले करने का अधिकार है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्लू लाइन बसों को हटाने के राष्ट्रीय राजधानी की सरकार के फैसले पर सोमवार को रोक लगाने से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति संजीव किशन कौल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि सरकार के पास इस तरह के फैसले करने का अधिकार है.

अदालत ने ब्लू लाइन बसों के संगठन की ओर से दाखिल याचिका पर यह आदेश दिया. इस याचिका में ब्लू लाइन बसों को बंद करने के दिल्ली सरकार के फैसले को चुनौती दी गयी थी.

इस खंडपीठ में न्यायमूर्ति वाल्मीकि मेहता भी सदस्य थे. खंडपीठ ने सरकार से कहा कि वह ब्लू लाइन बस ऑपरेटरों की ओर से दाखिल याचिका पर चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दे.
सरकार ने इन बसों को हटाने के लिये 17 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की थी.

इससे पहले, हाईकोर्ट की एक सदस्यीय पीठ ने दक्षिण दिल्ली में बसें चला रहे ब्लू लाइन ऑपरेटरों को अपने इस आदेश के साथ यह राहत दी थी कि ब्लू लाइन बसों को शहर से 14 दिसंबर तक पूरी तक हटाने की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार की अधिसूचना क्लस्टर-1 पर लागू नहीं होगी.

Advertisement

अदालत ने कहा था कि ब्लू लाइन बसों को बसें चलाने की इजाजत देने वाला हाईकोर्ट का फैसला आगामी आदेश तक कायम रहेगा और 27 अक्तूबर को जारी हुई अधिसूचना क्लस्टर-1 पर लागू नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement