देशभर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच मध्यप्रदेश में अब वाहनों में ‘हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट’ लगाना अनिवार्य होने जा रहा है, जिससे वाहनों की चोरी पर अंकुश लग सकेगा. आधुनिक तकनीक से तैयार इस नंबर प्लेट में एक बार छपे नंबरों को हटाया या बदला नहीं जा सकेगा.
परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार इस साल के अंत तक यह योजना पूरे मध्यप्रदेश में लागू करने की तैयारी की जा रही है. इस कार्य के टेंडर डाक्युमेंट तैयार करने के लिये क्रीसल इन्फ्रास्ट्रक्चर एडवायजरी, इंडिया.लि मुंबई को सलाहकार नियुक्त किया गया है लेकिन इस कार्य में हो रहे विलंब को देखते हुए सरकार ने नंबर प्लेट बनाने वाली सभी 18 कंपनियों के लिये मध्यप्रदेश का बाजार खोलने का निर्णय किया है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस संबंध में क्रीसल कंपनी को जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में सभी नये पुराने वाहनों में यह प्लेट लगाना अनिवार्य होगा तथा यदि किसी वाहन में नंबर प्लेट नहीं मिलेगी तो उस वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा.
उच्चतम न्यायालय ने कई साल पहले दिये अपने आदेश में सभी राज्यों को वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के आदेश दिये थे.
उन्होंने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का कार्य व्यापक स्वरूप का है . इसी कारण इसे लागू करने में विलंब हो रहा है और इसके लिये उच्चतम न्यायालय से अतिरिक्त समय देने की अनुमति मांगी गयी है.
सूत्रों ने स्वीकार किया कि उच्चतम न्यायालय ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की उक्त योजना के संबंध में प्रदेश में किये गये कार्यो के संबंध में शपथ पत्र मांगा है. उन्होंने बताया कि नंबर प्लेट लगाने हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिये उच्चतम न्यायालय से अतिरिक्त समय मांगा गया है. उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नंबर प्लेट लगाने की कार्रवाई प्रारंभ की जा सकेगी.
सूत्रों ने बताया कि ये नंबर प्लेट पांच सौ रूपए से लेकर दो हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध हैं और कंपनियां इनके दाम मनमाने तरीके से नहीं वसूल कर सकें इसके लिये देश में नंबर प्लेट बनाने वाली सभी कंपनियों के दरवाजे प्रदेश में आने के लिये खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का लाभ ग्राहकों को मिल सकेगा.
उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक से तैयार होने वाली इस नंबर प्लेट पर एक बार नंबर लिखवाने के बाद उसे हटाया या बदला नहीं जा सकेगा. एक बार इस नंबर प्लेट को वाहन पर लगाने के बाद उसे वाहन से निकाला भी नहीं जा सकेगा. सूत्रों ने बताया कि यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने के बाद वाहनों की चोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.