उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से छात्रों की मौत हो गई है. प्रशासन ने 7 मौतों की पुष्टि की है लेकिन बताया जा रहा है कि मारे गए छात्रों की तादाद 20 से ज्यादा हो सकती है.
ये छात्र हिमगिरी एक्सप्रेस की छत पर बैठे थे और बरेली से परीक्षा देकर लौट रहे थे. लेकिन ओवरहेड वायर की चपेट में आ गए. इस हादसे के बाद गुस्साए छात्रों ने हिमगिरी एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगा दी.
बरेली से निकली हिमगिरी एक्सप्रेस जम्मूतवी जा रही थी और शाम के करीब चार बजे शाहजहांपुर से आगे बढ़ी. लेकिन शाहजहांपुर के मोहम्मदी क्रॉसिंग के पास अचानक ही छात्र तार की चपेट में आ गए. ट्रेन की छत पर सवार छात्रों को करंट लगा और रेल की पटरी पर पल भर में बिखरा था मौत का मंजर. कई छात्र ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गए तो कई छात्र करंट की चपेट में आकर जान से हाथ धो बैठे.
ये छात्र बरेली में आईटीबीपी में भर्ती के लिए आए थे. लेकिन लौटते वक्त उमड़ी भीड़ स्टेशन के अंदर तक नहीं घुस पाई और आजतक ने तभी रेल प्रशासन को आगाह किया था. लेकिन उनका रटा रटाया जवाब मिलता रहा. आखिर प्रशासन लापरवाह बना रहा और एक बड़ा हादसा हो जाने दिया. रेलवे ने छात्रों को करंट लगने से इनकार किया है और पुलिया से टकराने का अंदेशा जताया है. हालांकि हादसे के बाद प्रशासन नींद से जागा और ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइनें बंद कराई.