scorecardresearch
 

सीरियाई शासन ने 2000 से अधिक लोगों की हत्या की: हिलेरी

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीरियाई शासन देश में 2,000 से अधिक लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है और वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद ने शासन करने का औचित्य खो दिया है.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीरियाई शासन देश में 2,000 से अधिक लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है और वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद ने शासन करने का औचित्य खो दिया है.

Advertisement

हिलेरी ने अपने कनाडाई समकक्ष के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमे लगता है कि सीरियाई सरकार अब तक 2,000 से अधिक लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है और अमेरिका इन अत्याचारों पर प्रतिक्रिया करने को लेकर एक एकीकृत कदम उठाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहमति पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्षीय बयान का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, जिसपर गुरुवार को सहमति बनी थी. इसके तहत मानवाधिकारों के उल्लंघन और सीरियाई अधिकारियों द्वारा नागरिकों के खिलाफ बल प्रयोग की निंदा की गई थी.’ हिलेरी ने कहा कि असद ने सीरियाई अवाम पर शासन करने का औचित्य खो दिया है.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी प्रभावित शहरों में हिंसा खत्म करने, अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा अंतरराष्ट्रीय मानवीय एजेंसियों और कामगारों तक फौरन पहुंच स्थापित कराने की इजाजत देने की अपील करते हैं.’ हिलेरी ने कहा, ‘लोकतंत्र की ओर शांतिपूर्ण और क्रमिक संक्रमण शुरू करने के उनके प्रयासों में हम सीरियाई अवाम का समर्थन करना जारी रखेंगे.’

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार को हिलेरी ने अमेरिका आधारित सीरियाई कार्यकर्ताओं के एक समूह और सीरियाई-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के समक्ष असद शासन काल के सीरियाई पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई थी.

हिलेरी ने कहा, ‘हम दबाव बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध सहित जो कुछ कर सकते हैं, उसे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें यूरोपीय एवं अन्य देशों से सहयोग की जरूरत है. हमें अरब देशों से सहयोग की जरूरत है. हमें असद शासन पर दबाव डालने के लिए और प्रभावी सामूहिक आवाज की जरूरत है.’
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement