अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सांसदों को चेतावनी दी है कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा को उस विधेयक को वीटो करने की सलाह दे सकती हैं, जिसके तहत पाकिस्तान सहित कई देशों पर सहायता प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है.
हिलेरी ने यह बात विदेश मामलों की सदन समिति के नेतृत्व को लिखे पत्र में कही. समिति ने पिछले हफ्ते विदेश अधिकारिता विधेयक पारित किया था. इसे अन्य चीजों के अतिरिक्त विदेश मंत्री के भी इस प्रमाणीकरण की आवश्यकता है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को समर्थन नहीं दे रहा है.
हिलेरी ने विदेश मामले अधिकारिता अधिनियम पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस नेतृत्व को बताया, ‘‘केरी लुगर बर्मन विधेयक के तहत पाकिस्तान को सहयता उपलब्ध कराने के मानदंडों को इस विधेयक ने कड़ा कर दिया है और इसके साथ ही यह छूट प्रदान करने वाले अधिकारों को भी खत्म करता है.’’
हिलेरी ने 26 जुलाई को लिखे अपने पत्र में कहा कि विधेयक में विदेशी सहायता पर कड़े प्रतिबंधों की बात कही गई है जिसका अमेरिकी अभियानों पर असर पड़ेगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.