scorecardresearch
 

तिब्बती धर्मगुरु करमापा पर कसता जा रहा शिकंजा

तिब्बती धर्मगुरु करमापा लामा पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. मठ में मिली विदेशी मुद्रा और विदेशी सिमकार्डों पर पुलिस ने करमापा से सीधी पूछताछ की है.

Advertisement
X

तिब्बती धर्मगुरु करमापा लामा पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. मठ में मिली विदेशी मुद्रा और विदेशी सिमकार्डों पर पुलिस ने करमापा से सीधी पूछताछ की है. इस बीच करमापा के चीनी कनेक्शन के भी पुख्ता सबूत सामने आ रहे हैं. इस मामले में अबतक दो लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Advertisement

मठ में मिली विदेशी करेंसी और विदेशी सिमकार्ड ने तिब्बती धर्म गुरु करमापा को शक के पुख्ता घेरे में खड़ा कर दिया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करमापा के चीन से संबंध पर शक करने के लिए कई वजहें हैं.

करमापा का पीएलए यानी चीनी सेना के तीन रसूखदार लोगों से संबंध हैं. खुफिया एजेंसियों ने करमापा की बातचीत भी इंटरसेप्ट की है. करमापा के पास 5 अलग-अलग नामों से सिमकार्ड मिले हैं, उनमें 2 सिमकार्ड चीन के हैं.

करमापा के पास जो पैसा आया, वो म्यांमार और नेपाल के जरिए हवाला से आया, जहां पर चीन लगातार हावी हो रहा है. मठ से बरामद लैपटॉप और दस्तावेजों में दलाई लामा की यात्रा, उनकी मीटिंग का ट्रैक रिकॉर्ड है. साथ ही भारत की विदेश नीतियों का भी जिक्र है.{mospagebreak}

Advertisement

इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस ने करमापा से सीधे पूछताछ की. पुलिस ने 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे से पचास सवाल पूछे, हालांकि करमापा के जवाबों से पुलिस संतुष्ट नजर नहीं आई.

करमापा से पूछताछ के बाद उनके सलाहकार ने सफाई देते हुए कहा है कि मठ से बरामद पैसा भक्तों ने चढ़ाया था. पुलिस ने इस मामले में अबतक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बैंक अधिकारी से भी पूछताछ चल रही है.

इस पूरे मामले पर करमापा से फिर पूछताछ हो सकती है. सूत्र बताते हैं कि जासूसी के आरोपों में करमापा को देश-निकाला का आदेश भी दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement