हिमाचल प्रदेश के मंडी से चीन के 8 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों पर चीन के लिए जासूसी करने का शक है.
पकड़े गए चीनी नागरिकों से 30 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. इन लोगों के पास से नकली नोट, क्रेटिड कार्ड, डॉलर समेत कई देशों की करेंसी बरामद किए गए हैं.
बहरहाल, गिरफ्तार लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. अभी पूरा ब्योरा सामने आना बाकी है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गैरकानूनी रूप से काम कर रहे आठ चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने बताया कि इन चीनी नागरिकों के पास पर्यटक वीजा था. इन्हें मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया गया. वे शिमला से करीब 300 किलोमीटर दूर मंडी जिले के चौंत्रा में गैरकानूनी रूप से बढ़ई और पेंटर का काम करते थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'वे कुछ समय से वहां अलग-अलग रह रहे थे. उनके परिचय पत्रों की जांच की जा रही है, क्योंकि उन्होंने खुद को विदेशी पंजीकरण कार्यालय में पंजीकृत नहीं कराया था.'
चौंत्रा गांव कांगड़ा जिले के नजदीक मंडी-पठानकोट हाईवे पर स्थित है. यहां बड़ी संख्या में निर्वासित तिब्बती बसे हुए हैं.