टीम अन्ना के हिमाचल प्रदेश में बनाए गए लोकायुक्त विधेयक की आलोचना की है. इसका नतीजा यह हुआ कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल से तय की गयी अपनी मुलाकात रद्द कर दी.
केजरीवाल की ओर से हिमाचल प्रदेश में बनाए गए लोकायुक्त विधेयक की आलोचना किए जाने के कारण राज्य सरकार ने उनसे मिलने का कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है. केजरीवाल ने भाजपा के बारे में कहा था कि ऐसा लगता है कि कानून के मामले में भगवा पार्टी और कांग्रेस का रुख एक जैसा ही है.
केजरीवाल ने हिमाचल के लोकायुक्त विधेयक को ‘बहुत की कमजोर और निष्प्रभावी’ करार दिया था और यह भी सवाल किया था कि राज्य में इस तरह का विधेयक लाकर क्या भाजपा उत्तराखंड में भाजपा नीत तत्कालीन सरकार की ओर से इसी साल लाए गए ‘मजबूत’ विधेयक को अस्वीकार कर रही है.