श्रीनगर के अमीराकदल इलाके में एक दरगाह में भयानक आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 दमकल मौके पर पहुंच चुकी है.
एक सदी से अधिक प्राचीन दास्तगीर साहिब दरगाह में आग लग गई, अधिकारियों ने बताया कि दरगाह का अधिकांश हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है, पुलिस और स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं. आग में अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है.