गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं. इसकी झलक ट्विटर पर लिखे गए उनके संदेश से भी मिल रही है.
नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, 'इतिहास उन्हीं लोगों का है, जिन्हें खुद पर भरोसा हो'.
समझा जा रहा है कि गोधरा नरसंहार के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट उनके खिलाफ नहीं है, इससे वे खासा उत्साहित है.
गौरतलब है कि साल 2002 में गुजरात में गोधरा ट्रेन नरसंहार के बाद हुए दंगों की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट एक स्थानीय अदालत में दाखिल कर दी.
अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि क्या एसआईटी ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मामले बंद कर दिये हैं.
हालांकि सूत्रों के मुताबिक मोदी को एसआईटी की रिपोर्ट में राहत मिली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एसआईटी को दंगों को लेकर मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला हैं, जाकिया जाफरी ने मुख्यमंत्री और 62 अन्य खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.