जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडॉल्फ हिटलर को ब्रिटेन के शराबखाने बेहद पसंद थे. हिटलर पर बने एक नए वृतचित्र में यह खुलासा हुआ है.
बीबीसी पर प्रसारित किए गए वृतचित्र 'द इनसाइड आउट' के मुताबिक हिटलर 23 वर्ष की उम्र में ब्रिटेन आया था. वह अपने भाई के साथ पांच महीने ब्रिटेन में रहा था. इस दौरान उसने ब्रिटेन के शराबखानों में काफी वक्त बिताया था.
हिटलर ने लीवरपूल के निकट टॉक्सटेथ में 1912 में अपने सौतेले भाई आलोइस के साथ पांच महीने बिताए थे. इस दौरान हिटलर लंदन भी आया था और टावर ब्रिज पर भी चढ़ा था. समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक टावरब्रिज पर चढ़ने के लिए हिटलर ने उसकी देखरेख करने वाले को प्रवेश के लिए रिश्वत दी थी.
हिटलर के भाई की पत्नी ब्रिगेट डावलिंग के मुताबिक उसने आस्ट्रियाई सेना में शामिल होने से बचने के लिए लंदन का दौरा किया था. हिटलर की इस यात्रा का पूरा खर्च आलोइस ने उठाया था. दरअसल, आलोइस ने अपनी बहन के पति के लिए कुछ पैसे भेजे थे, जिससे कि वह लंदन का दौरा कर सके लेकिन वह पैसा हिटलर के हाथ लग गया था.
आलोइस ने ब्रिगेट से कहा था कि हिटलर बीते 18 महीनों से सेना से बचता फिर रहा है और यही कारण है कि वह ब्रिटेन चला आया है. हिटलर अप्रैल 1913 तक ब्रिटेन में रहा था. आलोइस ने जब उसे वापसी का टिकट लाकर दिया था, तब उसे स्वदेश लौटने का फैसला किया था.