scorecardresearch
 

एशियाड हॉकी: भारत ने जापान को 3-2 से हराया

स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने एशियाई खेलों में फिर से खुद को ‘गोल स्कोरिंग मशीन’ साबित करते हुए दो गोल दागे जिससे भारत ने पुरुष हाकी प्रतियोगिता में जापान को 3-2 से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया.

Advertisement
X

Advertisement

स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने एशियाई खेलों में फिर से खुद को ‘गोल स्कोरिंग मशीन’ साबित करते हुए दो गोल दागे जिससे भारत ने पुरुष हाकी प्रतियोगिता में जापान को 3-2 से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया.

संदीप ने पेनल्टी कार्नर में रविवार को शत प्रतिशत रिकार्ड बनाये रखा. भारत को दो पेनल्टी कार्नर मिले और यह ड्रैग फ्लिकर उन दोनों पर गोल करने में सफल रहा. संदीप ने 38वें और 62वें मिनट में गोल किये जिससे भारत ने लीग चरण में प्रभावशाली बरकरार रखा.

भारत के लिये अन्य गोल कप्तान राजपाल सिंह :31वें मिनट: ने किया जबकि जापान के लिये दोनों गोल हिरोकी सोकामोतो :21वें और 63वें मिनट: ने किये.

भारत ने ग्रुप बी में अपने सभी चारों मैच जीते और वह 12 अंक लेकर शीर्ष पर रहा. अब वह 23 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाले मलेशिया से भिड़ेगा, जिसने चीन को 4-2 से हराया. दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया के बीच खेला जाएगा.

Advertisement

जापान के खिलाफ भारतीय रक्षापंक्ति अपनी अच्छी फार्म में नहीं दिखी और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों ने कई बार उनके किले में सेंध लगायी. राजपाल की अगुवाई वाली टीम भाग्यशाली रही जो जापान गोल करने के कई अवसर चूक गया.

परिणाम के विपरीत जापान ने शुरू में पासिंग का अच्छा नजारा पेश किया. उसे नौवें मिनट में ही पेनल्टी कार्नर मिल गया था लेकिन भारतीय गोलकीपर भरत छेत्री ने बेहतरीन बचाव करके टीम पर आया संकट टाला. इसके तुरंत बाद अजरुन हलप्पा ने जो मौका बनाया था उसे राजपाल ने गंवा दिया.

Advertisement
Advertisement