अपेक्षाओं का भारी दबाव लिये खेल रही भारतीय हाकी टीम ने संदीप सिंह के 2 गोल की मदद से बारहवें विश्वकप के अपने पहले और सबसे अहम मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 4-1 से एकतरफा जीत दर्ज करके अपने जबर्दस्त फार्म की बानगी पेश करते हुए खुद को सेमीफाइनल में प्रवेश के प्रबल दावेदारों में शामिल कर लिया.
राजपाल सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जोश, जुनून और तकनीकी कौशल की उम्दा बानगी पेश करते हुए पाकिस्तान को खेल के हर विभाग में उन्नीस साबित कर दिया. मैदान में चारों ओर से आ रही ‘चक दे इंडिया’ की गूंज के बीच भारत के लिये शिवेंद्र सिंह (26वां मिनट) और संदीप सिंह (35वां और 56वां मिनट) और प्रभजोत सिंह (37वां मिनट) ने गोल दागे.
हॉकी प्रेमियों को एशियाई दिग्गजों की इस टक्कर के बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद थी, लेकिन जीशान अशरफ की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम शुरू ही से दबाव में दिखी. उसके ट्रंपकार्ड माने जा रहे उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी और विश्व रिकार्डधारी ड्रैग फ्लिकर सोहेल अब्बास और स्टार स्ट्राइकर रेहान बट भी फार्म में नहीं थे. दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी पूरे मैदान पर छाये रहे.
इस अहम जीत के बाद सहारा इंडिया परिवार ने भारतीय हॉकी टीम के सभी खिलाडि़यों को 2-2 लाख रुपए देने का एलान किया. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने इन्हें 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की.