scorecardresearch
 

कड़ी सुरक्षा के बीच हॉकी विश्वकप की शुरुआत

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामात के बीच मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर 12 देशों के विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई.

Advertisement
X

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामात के बीच मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर 12 देशों के विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई.
सुरक्षा को लेकर बरती गई खास एहतियात के बीच मीडिया को दो स्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. पत्रकारों की भी सघन तलाशी ली गई और उन्हें सिक्के भी बाहर छोड़कर जाने पड़े. कैमरा, लैपटॉप और मोबाइल की भी खोलकर जांच की गई. स्टेडियम के बाहर भी भारी संख्या में पुलिसबल तैनात था.
उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों मिली आतंकी धमकियों और न्यूजीलैंड तथा इंग्लैंड जैसी टीमों द्वारा सुरक्षा को लेकर चिंता जताये जाने के बाद आयोजक 28 फरवरी से 13 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही बरतना नहीं चाहते. टूर्नामेंट से पहले मीडिया को भी टीमों के अभ्‍यास सत्रों से दूर रखा गया था.

Advertisement
Advertisement