भारतीय हॉकी टीम फिर चर्चा में है. वजह इस बार भी पैसे ही हैं. खिलाड़ियों को चंडीगढ़ में शनिवार शाम एक प्रोमोशनल मैच खेलना है, लेकिन आयोजकों का आरोप है कि खिलाड़ियों ने पांच करोड़ रुपए की मांग रख दी है.
विवाद भारतीय हॉकी टीम का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. हॉकी टीम को बॉलीवुड सितारों के साथ चंडीगढ़ में एक प्रोमोशनल मैच खेलना है, लेकिन आरोप है कि टीम के खिलाड़ियों ने तबतक खेलने से मना कर दिया है, जबतक उन्हें 5 करोड़ रुपए मिलने का भरोसा नहीं मिलता.
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने हाल ही में बकाए को लेकर हंगामा मचाया था और पुणे में प्रैक्टिस करने से भी इनकार कर दिया था. वो हक की मांग थी, लेकिन अब मामला उल्टा पड़ता दिख रहा है. इस प्रोमोशनल हॉकी मैच के आयोजक ने चेतावनी दी है कि अगर खिलाड़ियों ने लिखित करार तोड़ा, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बॉलीवुड टीम की अगुआई धर्मेंद्र कर रहे हैं. टीम में गोविंदा, सुनील शेट्टी, इरफान खान, कॉमेडियन भगवंत मान जैसे स्टार्स शामिल हैं, लेकिन अब इस मैच पर ही ग्रहण-सा लग गया है.
हालांकि हॉकी टीम ने ऐसी किसी मांग से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्हें खेल का पता नहीं, वहां एक इवेंट होना है और वो इसके लिए जाएंगे. कुछ खिलाड़ी इसके लिए दिल्ली से निकल चुके हैं.