बीजिंग ओलंपिक के रजत पदक विजेता स्पेन ने बारहवें हॉकी विश्वकप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए आज पूल बी के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-2 से हराया.
पिछले विश्वकप की कांस्य पदक विजेता स्पेनिश टीम पूरे मैच खासकर दूसरे हाफ में दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका के लिये जूलियन हाइक्स (16वां मिनट) और इयान हेली (30वां मिनट) ने गोल दागे, जबकि स्पेन के लिये राक ओलिवरी (20वां), डेविड अलेग्रे (21वां), रौड्रिगो ग्राजा (46वां) और पाल कामेडा (60वां मिनट, पेनल्टी कार्नर) ने गोल किये.
पहले हाफ में स्कोर 2-2 से बराबर रहा. स्पेन के खिलाड़ियों ने आक्रामक शुरुआत करके गेंद पर नियंत्रण बनाये रखा, लेकिन विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका ने उसे ज्यादा देर दबाव बनाये रखने नहीं दिया. पहला पेनल्टी कॉर्नर 12वें मिनट में दक्षिण अफ्रीका को मिला, जिसे स्पेनिश गोलकीपर फ्रांसिस्को कोर्टेस ने बड़ी मुस्तैदी से बचा लिया. स्पेन ने इसी मिनट में जबर्दस्त जवाबी हमला बोलते हुए शानदार मूव बनाया, हालांकि गोल करने का सुनहरा मौका उससे दक्षिण अफ्रीकी डिफेंडर टेन पेटन ने छीन लिया.
स्पेन को 16वें मिनट में मिला पहला पेनल्टी कार्नर बर्बाद गया. इसके तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जवाबी हमला बोला जिसका फायदा उन्हें मिला जब हाइक्स ने गोल करके टीम को बढत दिला दी. अंतत: जीत का सेहरा स्पेन के सिर बंधा.