scorecardresearch
 

पूरे देश में पारंपरिक हर्षोल्‍लास से मनायी गई होली

पूरे देश में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक हर्षोल्‍लास के साथ मनायी गयी जिसमें लोगों ने एक दूसरे पर रंग डालकर और गले मिलकर अपनी शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
होली
होली

देश भर में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक हर्षोल्‍लास के साथ मनायी गयी जिसमें लोग ढोल की धुन पर नाचते हुए टोलियों में सड़कों और गलियों में निकल आये और उन्होंने एक दूसरे पर रंग डालकर और गले मिलकर अपनी शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

रंगों से सराबोर कपड़े पहने लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों के घर गए और एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाने के साथ ही उन्हें गुझिया भेंट की. इस दौरान सबसे अधिक मस्ती बच्चों ने की. बच्चों ने सड़क से गुजर रहे लोगों पर ‘होली है’ के नारों के साथ अपनी छतों से पिचकारियों और गुब्बारों से रंग डाला. इस मौके पर देश के अनेक स्थानों पर संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस त्यौहार के साथ ही सर्दियों का समापन हो जाता है और वसंत रितु का पदार्पण होता है. लोगों ने अपने घरों के दरवाजों पर रंगोली सजायी और हवाओं में घरों में बनते व्यंजनों की खुशबू घुली हुई थी. इस मौके पर पुलिस ने भी हुड़दंगियों पर अपनी कड़ी नजर रखी और यह त्यौहार देश भर में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. {mospagebreak}

Advertisement

हालांकि जयपुर में पुलिस ने कहा कि शहर के हसनपुरा थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बीच मामूली विवाद के बाद एक दूसरे पर पथराव में एक थानाधिकारी मनोज गुप्ता सहित चार लोग घायल हो गये. वाराणसी में भांग व ठंडई की मस्ती में रंग, अबीर, गुलाल से सराबोर लोगों ने आज जमकर होली खेली. मैदागिन लहुराबीर चौक गोदौलिया दशाश्‍वमेध सोनारपुरा अस्सी व गंगा किनारे घाटों पर ज्यादा ही भीड़ दिखी.

पवित्र नगरी मथुरा रंगों में डूबी नजर आयी जहां हजारों श्रद्धालु भगवान कृष्ण की जन्मभूमि में हजारों लोग इस त्यौहार के मौके पर नजारा लेने के लिए यहां आये. पंजाब में चंडीगढ़ से 85 किलोमीटर दूर स्थित आनंदपुर साहिब को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था जहां मत्था टेकने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. राजस्थान में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. {mospagebreak}

रंगों के त्योहार के मौके पर राज्य में लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया. कई लोगों ने पानी के बचत का संदेश देने के लिये बड़े बैनर लगाकर पानी से होली नहीं खेलने का अनुरोध किया. इन लोगों ने गुलाल तथा तिलक लगाकर होली मनाई. मध्य प्रदेश में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें लोगों ने एक दूसरे पर रंग डालकर और गले मिलकर अपनी शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. बुराई को नष्ट करने के प्रतीक इस त्यौहार के मौके पर हिरण्यकश्यप की बहन होलिका का प्रतीकात्मक दहन अनेक स्थानों पर किया गया.

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अनेक नेताओं ने इस त्यौहार के मौके पर पूरे देश को बधाई दी और उम्मीद की कि यह त्यौहार देशवासियों के बीच एकता और सद्भाव की भावना पैदा करेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी ने यहां स्थित अपने आवास पर परिवार और मित्रों के साथ होली खेली. इस अवसर पर राजनाथ सिंह और अनंत कुमार ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें होली की बधाई दी.

Advertisement
Advertisement