रंगों के त्योहार होली पर राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई.
दूसरी ओर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 624 लोगों सहित 7,956 का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा. पुलिस ने बताया कि बीमा एजेंट विनय राय (27) और उसकी पत्नी दीपा (23) की रविवार को मुबारक चौक पर उनकी मोटरसाइकिल एक टेंपो से टकरा जाने से मौत हो गई.
हादसे में उनके डेढ़ वर्षीय बच्चे को कुछ नहीं हुआ जबकि बेटी को सिर पर चोटें आईं हैं. हादसे में दीपा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनय ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा.
मध्य दिल्ली के रंजीत नगर में होली मनाने के दौरान शराब के नशे में हुए झगड़े में 18 वर्षीय संजीव की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘संजीव दोस्तों के साथ होली मना रहा था तभी उनमें बहस हो गई. बहस ने जल्द ही झगड़े का रूप ले लिया और किसी ने उसके सीने में चाकू मार दिया.’’ उन्होंने बताया कि सभी नशे में थे.
एक अन्य दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरी ओर होली के बाद यमुना नदी में नहाने के दौरान दो किशोर डूब गए. पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7956 लोगों का चालान काटा जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 624 लोग भी शामिल हैं.