scorecardresearch
 

अफजल गुरु पर सूचना देने से गृहमंत्रालय का इनकार

गृहमंत्रालय ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका से जुड़ी सूचनाओं का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा है कि इसका राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है और सूचना का अधिकार कानून के तहत कैबिनेट को दस्तावेजों का खुलासा नहीं करने की छूट मिली हुई है.

Advertisement
X
अफजल गुरु
अफजल गुरु

गृहमंत्रालय ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका से जुड़ी सूचनाओं का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा है कि इसका राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है और सूचना का अधिकार कानून के तहत कैबिनेट को दस्तावेजों का खुलासा नहीं करने की छूट मिली हुई है.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

गृह मंत्रालय ने सूचना रोकते हुए आरटीआई कानून की धारा 8(1) (ए), (जी) और (आई) का हवाला दिया, जो तीन तरह की सूचनाओं को नहीं जारी करने की छूट प्रदान करता है. ‘धारा आठ (1) ए’ उन सूचनाओं को नहीं जारी करने की छूट प्रदान करता है, जिनसे भारत की संप्रभुता और अखंडता, सुरक्षा, देश के सामरिक, वैज्ञानिक और आर्थिक हितों तथा अन्य देशों से जुड़े संबंध प्रभावित होते हों.

‘धारा 8 (1) जी’ किसी व्यक्ति के जीवन को खतरे में डालने वाली सूचना या सूचना के स्रोत की पहचान या कानून प्रवर्तन या सुरक्षा उद्देश्यों के लिए दी गई गुप्त सूचना या सहयोग से जुड़ी सूचना नहीं जारी करने की छूट प्रदान करता है. अंतिम ‘धारा 8 (1) आई’ मंत्रिपरिषद, सचिवों और अन्य अधिकारियों की चर्चाओं के रिकार्ड सहित कैबिनेट के कागजात से जुड़ी सूचना नहीं जारी करने की छूट प्रदान करता है.

Advertisement

हालांकि, केंद्रीय सूचना आयोग ने मौत की सजा का इंतजार कर रहे कैदियों की ओर से दायर की गई दया याचिकाओं से जुड़ी ‘फाइल नोटिंग’ को जारी करने की इजाजत दी है. इन लोगों के जीवन और स्वतंत्रता को ध्यान में रखकर यह इजाजत दी गई है. गृह मंत्रालय ने इससे पहले राष्ट्रपति के पास भेजी गई विभिन्न क्षमा याचिकाओं पर फाइल नोटिंग के ब्योरे को मुहैया किया है.

आरटीआई आवेदन करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने कहा कि वह मंत्रालय के रुख में अचानक आए इस बदलाव से आश्चर्यचकित हैं, जिसके तहत छूट प्रदान करने वाली इन धाराओं का हवाला कुछ चुने हुए मामलों के बारे में सूचना देने से इनकार करने में किया गया है.

Advertisement
Advertisement