scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ: जांच में सहयोग को तैयार चिदंबरम

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए उनका मंत्रालय संबंधित अधिकारियों को सुराग देने के लिए तैयार है.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए उनका मंत्रालय संबंधित अधिकारियों को सुराग देने के लिए तैयार है.

चिदम्बरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संबंधित अधिकारी यदि हमसे पूछेंगे कि खेलों के आयोजन में क्या गलत हुआ तो दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय सुराग उपलब्ध कराएगा.

चिदम्बर से पूछा गया था कि खेलों के टिकट और अधिमान्यता संबंधी समस्याओं के मुद्दे पर क्या गृह मंत्रालय कोई सुराग मुहैया कराएगा.

जांच की गुंजाइश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, मेरा इससे कुछ लेनादेना नहीं है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.

Advertisement

पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वी के शुंगलू को इस समिति का प्रमुख बनाया गया है. समिति तीन महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप देगी.

Advertisement
Advertisement