scorecardresearch
 

मुंबई में दो आतंकवादी घुसे, गृहमंत्रालय ने राज्‍यों को अलर्ट जारी किया

देश पर आतंक का साया एक बार फिर मंडराने लगा है. त्योहारों के मौसम में आतंकवादी हिंदुस्तान का अमन चैन लूटने की साज़िश रच रहे हैं. भारत के कई शहर उनके निशाने पर हैं जिनमें सबसे ऊपर है मुंबई.

Advertisement
X

Advertisement

देश पर आतंक का साया एक बार फिर मंडराने लगा है. त्योहारों के मौसम में आतंकवादी हिंदुस्तान का अमन चैन लूटने की साज़िश रच रहे हैं. भारत के कई शहर उनके निशाने पर हैं जिनमें सबसे ऊपर है मुंबई.

इंटेलीजेंस ब्यूरो को ख़ुफ़िया संकेत मिले हैं कि लश्कर ए तैयबा गणपति उत्सव के दौरान मुंबई में धमाके कर सकता है. गृह मंत्रालय ने इसको लेकर राज्‍यों को अलर्ट भी जारी किया है. मंत्रालय के मुताबिक मुंबई में दो आतंकवादी कुछ हफ्तों से रह र‍हे हैं, उनमें से एक पाकिस्‍तान का निवासी है जिसका संबंध लश्‍कर से है जबकि दूसरा बांग्‍लादेश का रहने वाला है जिसका संबंध आतंकी संगठन हूजी से है.

राजधानी दिल्ली और ताजनगरी आगरा भी लश्कर की हिटलिस्ट में है. साथ ही लखनऊ, हैदराबाद, बैंगलोर और चेन्नई में भी हमले का अंदेशा है. इन शहरों में बम धमाके करने के लिए आत्मघाती हमलावरों का जत्था तैयार किया गया है. धमाका कार या मोटरसाइकिल में फिट किए गए बम से किया जा सकता है.

Advertisement

आईबी को मिली ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई भी इस साज़िश के पीछे हैं. आईएसआई मैच फिक्सिंग के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है.

पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में लश्कर और दूसरे आतंकवादी संगठनों के बीच बैठक हुई है. नसीरुल्लाह कैंप में हुई इस बैठक की भनक आईबी को लग गई. एहतियात के तौर पर मुंबई और दिल्ली समेत लश्कर की हिटलिस्ट में शुमार सभी शहरों में एलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि गृहमंत्रालय ने राज्‍यों को अलर्ट जारी कर त्‍योहारों के दौरान विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement