हांगकांग ओपन में दमदार जीत के साथ कैरियर का चौथा सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने रविवार को कहा कि इस जीत ने पिछले महीने एशियाई खेलों में शिकस्त की भरपाई कर दी.
पिछले महीने चीन के ग्वांग्झू में एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाली सायना ने कहा, ‘यह बेहतरीन है विशेषकर तक जब मैं एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इस टूर्नामेंट से पहले मैंने काफी तैयारी नहीं की थी और जीतने की उम्मीद नहीं थी.’ उन्होंने कहा, ‘शायद मैंने एशियाई खेलों से पहले काफी अभ्यास किया था इसलिए थोड़ा सहज होने का फैसला किया लेकिन यहां जीतकर मैं काफी खुश हूं.’ सायना ने चीन की शियान वैंग को 15-21, 21-16, 21-17 से हराकर साल का अपना तीसरा सुपर सीरीज खिताब जीता. इस हैदराबादी खिलाड़ी ने कहा कि पहला गेम गंवाने के बावजूद उन्हें जीत का भरोसा था.
उन्होंने कहा, ‘पहले गेम में मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैं आश्वस्त भी थी. दूसरा गेम जीतने के बाद मेरा मनोबल और बढ़ गया. मैं धीमी तरफ से खेल रही थी और उम्मीद कर रही थी कि वह गलत शाट मारेगी और उसने ऐसा किया.’
साइना ने कहा, ‘तीसरे गेम में मेरी रणनीति थी कि धीमी तरफ जाने से पहले मैं बढ़त बना लूं और मैं 11 . 9 से आगे चल रही थी. आज मैं अच्छी तरह मूव कर रही थी और मुझे मैच जीतने का भरोसा था.’ साइना बैडमिंटन में चीनी दबदबे को तोड़ने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
उन्होंने कहा, ‘चीनी खिलाड़ियों को हराना हमेशा काफी मुश्किल होता है क्योंकि वह शारीरिक तौर पर काफी मजबूत होती हैं और अच्छे शाट लगाती है लेकिन उन्हें हराना नामुमकिन नहीं है. मैं इसी जज्बे के साथ उतरी थी.’
यह दिग्गज खिलाड़ी इस जीत के साथ नंबर एक के काफी करीब पहुंच सकती है. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अधिक से अधिक टूर्नामेंट जीतना और नंबर एक बनना चाहती थी लेकिन मैंने इस साल नंबर एक बनने की उम्मीद नहीं की थी और यह एक और बड़ा सपना साकार हो रहा है. यह मुझे काफी आत्मविश्वास देगा.’