झूठी शान की खातिर हत्या होने के एक संदिग्ध मामले में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री और उसके प्रेमी को पंजाब के मोगा जिले के चांदपुराना गांव में एकसाथ देखे जाने के बाद गोली मार दी.
बागपुराना पुलिस थाने के एसएचओ प्रताप सिंह ने कहा कि 17 वर्षीय लवप्रीत कौर और 22 वर्षीय हरजिंदर सिंह की लड़की के पिता ने तब गोली मार कर हत्या कर दी जब हरजिंदर लवप्रीत से मिलने उसके घर गया था.
अधिकारी ने कहा कि दोनों को एकसाथ देखकर गुस्साये लड़की के पिता ने दोनों पर अपनी बंदूक से गोली चला दी. घर के बाहर इंतजार कर रहा हरजिंदर का भाई उसे बचाने आगे आया लेकिन वह भी गोली लगने से घायल हो गया.
हरजिंदर और लवप्रीत के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध थे। वे अक्सर एक दूसरे से मिलते थे. एसएचओ ने कहा कि फरार हो चुके आरोपी पिता को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है.