scorecardresearch
 

दिल्‍ली में ऑनर किलिंग, 12 टुकड़ों में मिली लाश!

मई में शादी और सितंबर में टुकड़े-टुकड़े. दिल्ली में सामने आई इस वारदात ने सबको सन्न कर दिया है. मामला पूर्वी दिल्ली का है जहां 22 साल के युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई वो भी 12 टुकड़ों में.

Advertisement
X

मई में शादी और सितंबर में टुकड़े-टुकड़े. दिल्ली में सामने आई इस वारदात ने सबको सन्न कर दिया है. मामला पूर्वी दिल्ली का है जहां 22 साल के युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई वो भी 12 टुकड़ों में.

Advertisement

घरवाले सीधा इल्ज़ाम युवक के ससुराल वालों पर लगा रहे हैं क्योंकि उसने प्रेम विवाह किया था. दरअसल तिलकनगर के मिनाक्षी गार्डन में रहने वाले 22 साल के पारस भसीन की लाश 12 टुकड़ो में गणेश नगर रेलवे ट्रेक से बरामद हुई है. पारस के घरवालों का आरोप है कि उनके बेटे को झूठी शान के नाम पर कत्ल किया गया है.

घरवालों के मुताबिक पारस ने इसी साल मई महीने में एक लड़की से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, जिसकी बात लड़की ने परिजनों को तब बताई जब वो उसकी शादी कहीं और करने लगे.

पारस के घरवालों का आरोप है कि इसके बाद से ही लड़की के घरवालो ने लड़की को घर में बंधक बना लिया और पारस को अपनी बेटी से दूर रहने की हियायत देकर उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली. पारस के परिजनों की मानें तो शनिवार को एक अंजान नम्बर से फोन करने वाले ने बताया था कि पारस की मौत हो चुकी है और उसकी लाश गणेश नगर के रेलवे ट्रैक पर पड़ी है. खबर सुनकर घबराये परिजन फौरन उस जगह पहुंचे तो उनके होश उड़ गये.

Advertisement

घरवाले पारस की मौत को क़त्ल इसलिए करार दे रहे हैं क्योंकि पारस की मौत की ख़बर उन्हें पुलिस ने नहीं दी थी. बल्कि किसी अनजान शख्स ने दी थी. जबकि पारस की लाश के पास ना तो उसका वॉलेट था और ना ही मोबाइल फोन. ऐसे में उस अंजान कॉलर को ये कैसे पता चला कि मरने वाला पारस ही है. इतना ही नहीं पुलिस को पारस की लाश के पास से उसके सिर का हिस्सा भी बरामद नहीं हुआ था.

हालाकिं इस मामले में लड़की की मां का कहना है दोनों की शादी के बारे में भी उनको कुछ पता नहीं है. घरवालों का ये भी आरोप है कि लड़की के घरवाले रसूखदार हैं इसलिए पुलिस मामले को टालने की कोशिश कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि पारस के सिर का हिस्सा बरामद कर लिया गया है और अब तक की जांच के बाद पुलिस इसे सुसाईड का मामला मान रही है. और यही वजह है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है.

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. लेकिन पारास के परिवारवाले इस बात अड़े हैं कि मामला दर्ज होने पर ही वो लाश ले जाएगे. जाहिर है कि जिस तरह से पारस की लाश मिली है उससे ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या ये महज एक हादसा है या सुसाईड या फिर एक सोची समझी साजिश का अंजाम. फिलहाल इसका जबाब तो जांच के बाद ही मिलेगा.

Advertisement
Advertisement