पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने के अब तक सबसे खतरनाक मामले में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 171 पहुंच गयी, जबकि कुछ और लोगों की मौत की चिंताएं बरकरार हैं.
उधर, अधिकारियों ने लापरवाही बरतने पर आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारी को निलंबित कर दिया.
दक्षिण 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक एलएन मीणा ने कहा कि डायमंड हार्बर के आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारी राधेश्याम पांडेय को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) एस अधिकारी के अनुसार, डायमंड हार्बर उपमंडल अस्पताल, एम. आर. बांगुर अस्पताल और नेशनल मेडिकल अस्पताल में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 171 हो गई. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में करीब 90 पीड़ित अब भी इलाज करा रहे हैं जहां कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री सीएम जतुआ ने कहा कि उन्होंने आबकारी विभाग को तीन महीने पहले पत्र लिखकर संग्रामपुर और जिले के अन्य क्षेत्रों में शराब केन्द्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
जतुआ ने कहा, ‘अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.’ सीएमओ (एच) ने कहा कि डायमंड हार्बर उपमंडलीय अस्पताल में 121, एम आर बांगुर अस्पताल में 44 और नेशनल मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल में छह लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने कहा कि पीड़ितों के खून के नमूनों को फोरंेसिंक जांच के लिए बेलगछिया प्रयोगशाला में भेजा गया है.