scorecardresearch
 

हुस्नी मुबारक ने सत्तारूढ़ एनडीपी का अध्यक्ष पद छोड़ा

हुस्नी मुबारक ने सत्तारूढ़ पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके बेटे सफवात अल शरीफ और गमाल मुबारक ने भी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
हुस्नी मुबारक
हुस्नी मुबारक

हुस्नी मुबारक ने सत्तारूढ़ पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके बेटे सफवात अल शरीफ और गमाल मुबारक ने भी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा काहिरा में पिछले 12 दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन के आलोक में दिया गया है.

Advertisement

इनकी जगह हुसम बद्रावी अब पार्टी के महासचिव होंगे. बद्रावी मिस्र की संसद के सुरा काउंसिल के सदस्य हैं. इसके अलावा बद्रावी नेशलन डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और पार्टी के बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य भी हैं.

उनके इस कदम को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को यह संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है कि वे राजनीतिक सुधार को लेकर गंभीर हैं. सरकारी टीवी ने बताया कि मिस्र की सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पार्टी महासचिव सफवत अल शरीफ ने इस्तीफा दे दिया है.

गौरतलब है कि पिछले 12 दिनों से मिस्र में अभूतपूर्व प्रदर्शन हो रहे हैं. उनका कहना है कि देश में करीब 30 साल से शासन कर रहे मौजूदा राष्ट्रपति के पद से फौरन हटने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं होगा.

सरकारी टीवी की खबर के मुताबिक सत्तारूढ़ पार्टी की छह सदस्यीय संचालन समिति ने इस्तीफा दे दिया है और इनके स्थान पर नये लोगों को नियुक्त किया गया है. यह पार्टी के लिये उच्चस्तरीय फैसला करने वाली इकाई है.

Advertisement

इस बीच, इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने कहा है कि मिस्र की जनता को अधिकार लोकतंत्र की मांग करने का पूरा अधिकार है. मलिकी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मिस्र के लोग लोकतंत्र और साझेदारी का अवसर प्राप्त करेंगे. लोगों के पास अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है.’

उनका यह बयान उस समय आया है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के इस्तीफे की मांग मुखर हो रही है.

Advertisement
Advertisement