दिल्ली में तपिश और गर्मी में कोई कमी नहीं आई है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री ऊपर है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'आकाश साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.' सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 63 प्रतिशत दर्ज की गई.
मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से चार डिग्री ऊपर 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय का औसत तापमान है.