दिल्ली वालों को सोमवार को भी प्रचंड गर्मी और उमस भरे माहौल से राहत नहीं मिली हालांकि यहां अधिकतम तापमान में थोडी सी गिरावट दर्ज की गई.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. यहां रविवार अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियम रहा था.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था. रविवार को न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. दिल्ली में इस सत्र का अधिकतम तापमान 12 मई को 43.1 दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली वालों को मंगलवार को भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है और अधिकतम तापमान 42 जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि उमस 25 से 56 प्रतिशत रही.