दुनिया की तकनीकी तौर पर सबसे उन्नत बुलेटप्रूफ गाड़ी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास है.
खुफिया सेवा के कर्मचारी इस गाड़ी को ‘द बीस्ट’ कहकर बुलाते हैं. रॉकेट संचालित ग्रेनेड तक के हमले को नाकाम कर देने वाली इस काली गाड़ी की कीमत 3 लाख अमेरिकी डॉलर है.
डेली एक्सप्रेस की खबर में बताया गया कि इस विषेष कार में रक्षा की सारी प्रणाली मौजूद है. बेहद मोटे बुलेटप्रूफ शीशे से लेकर आंसू गैस के कंटेनर और शॉट गन तक लगे हैं इस उम्दा कार में. इस हफ्ते ओबामा जब ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर जाएंगे तो यह कार उनके सफर के लिए वहां मौजूद रहेगी.
अखबार के मुताबिक, इस वाहन का वजन तीन टन है और यह 60 मील प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है. इसका चालक सीआईए का एक विशेषज्ञ एजेंट होता है. गाड़ी के चक्के अगर उड़ जाएं तो भी यह चल सकती है.
अगर आपात स्थिति में राष्ट्रपति को गोली लग जाए तो वाहन में ओबामा के ब्लडग्रूप का खून भी मौजूद है और इसमें संचार के ऐसे साधन लगे हैं जिससे कार में बैठे बैठे ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति का काम प्रभावी ढंग से कर सकते हैं.