scorecardresearch
 

कब कब चली जूता मिसाइल

गुस्‍से को जाहिर करने का एक आसान जरिया बनता जा रहा है जूता. जूता ही क्‍यों, भारत में तो चप्‍पल, थप्‍पड़ और कालिख तक गुस्‍सा जाहिर करने का जरिया बनता जा रहा है. कांग्रेस के 'युवराज' कहे जाने वाले राहुल गांधी पर देहरादून से करीब 50 किमी दूर पहाड़ों की गोद में बसे छोटे से शहर विकासनगर में एक व्‍यक्ति ने जूता उछला तो राहुल का नाम भी दुनिया के कुछ गिने-चुने नेताओं में आ गया.

Advertisement
X

Advertisement

गुस्‍से को जाहिर करने का एक आसान जरिया बनता जा रहा है जूता. जूता ही क्‍यों, भारत में तो चप्‍पल, थप्‍पड़ और कालिख तक गुस्‍सा जाहिर करने का जरिया बनता जा रहा है. कांग्रेस के 'युवराज' कहे जाने वाले राहुल गांधी पर देहरादून से करीब 50 किमी दूर पहाड़ों की गोद में बसे छोटे से शहर विकासनगर में एक व्‍यक्ति ने जूता उछला तो राहुल का नाम भी दुनिया के कुछ गिने-चुने नेताओं में आ गया.

राहुल गांधी पर जूता कांड से दो दिन पहले ही भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले अन्‍ना हजारे की टीम देहरादून में एक चुनावी सभा कर रही थी तभी एक व्‍यक्ति ने उनके मंच पर जूता फेंक दिया. उस व्‍यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जनवरी की ठंड और चुनावी गर्मी के बीच नई दिल्‍ली में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद योग गुरु बाबा रामदेव पर स्याही फेंकी गई.

Advertisement

रामदेव कालिख कांड के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर सोनिया गांधी के पोस्टर पर भी स्याही फेंकी गई.

2008 में सबसे पहले इराकी पत्रकार मुंतजिर अल जैदी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज बुश पर जूता फेंका था. मुंतजिर अल जैदी को जूता कांड के बाद पूरे अरब वर्ल्‍ड में हीरो की तरह दर्शाया गया और उन पर ईनामों की बौछार हो गई.

देश के गृहमंत्री पी चिदंबरम पर भी जूता मिसाइल चल चुकी है.

पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्‍ण आडवाणी पर भी एक सभा में किसी ने जूता चला दिया था.

कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल पर भी 2009 की एक चुनावी सभा में जूता चला.

पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी का नाम भी उन लोगों में शुमार है जिन पर जूता मिसाइल चली. लंदन में एक व्‍यक्ति ने उनकी तरफ जूता उछाल दिया था.

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍लाह पर 15 अगस्‍त 2010 को ध्‍वजारोहण के समय जूता उछाला गया.

फरवरी 2009 में कैंब्रिज युनिवर्सिटी में एक भाषण के दौरान एक जर्मन प्रदर्शनकारी ने चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ पर जूता उछाला.

फरवरी 2009 में ही इजराली राजदूत स्‍वीडन बेनी डेगन को उस समय जूता मारा गया जब वे गाजा के बारे में बात कर रहे थे.

अक्‍टूबर 2009 में इरान के राष्‍ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के एक समर्थक ने विपक्षी नेता मेहदी कारोबी पर जूता फेंका.

Advertisement

बुश पर जूता फेंक कर वाहवाही बटोरने वाले पत्रकार मुंतजिर अल जैदी को स्‍वयं दिसम्‍बर 2009 में जूता मिसाइल का शिकार होना पड़ा.

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के निदेशक डॉमिनिक स्‍ट्रॉस कान पर इस्‍तांबुल में जूता चला.

अप्रैल 2009 में एक चुनावी सभा के दौरान इलाहाबाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक रैली में जूता फेंका गया.

अप्रैल 2009 में एक चुनावी सभा के दौरान कर्नाटक के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा पर एक सभा में चप्‍पल फेंकी गई.

सितम्‍बर 2010 में डब्लिन में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्‍लेयर पर एक जूता और एक अंडा फेंका गया.

फरवरी 2011 में पूर्व पाकिस्‍तानी तानाशाह परवेज मुशर्रफ पर अमेरिका में जूता फेंका गया.

अक्‍टूबर 2011 में वरिष्‍ठ वकील और टीम अन्‍ना के सदस्‍य प्रशांत भूषण के साथ सुप्रीम कोर्ट के उनके चैंबर में मारपीट की गई.

अक्‍टूबर 2011 में लखनऊ में टीम अन्‍ना के प्रमुख सदस्‍य अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंका गया.

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड पर एबीसी टीवी के एक कार्यक्रम क्‍यू एंड ए के दौरान जूते फेंके गए.

Advertisement
Advertisement