scorecardresearch
 

जापानः परमाणु संयंत्र में विस्फोट, रेडियोएक्टिव रिसाव का खतरा

अभूतपूर्व भूकंप के चलते जापान में परमाणु रिसाव संकट उभरता दिख रहा है और एक परमाणु उर्जा संयंत्र के शनिवार को फटने से ‘राष्ट्रव्यापी परमाणु अलर्ट’ घोषित किया गया है. अपने परमाणु उर्जा संयंत्रों से रिसाव रोकने के प्रयास के तहत जापान पहले ही पांचों परमाणु संयंत्रों पर आपातकाल लगा चुका है.

Advertisement
X
जापान में भूकंप
जापान में भूकंप

अभूतपूर्व भूकंप के चलते जापान में परमाणु रिसाव संकट उभरता दिख रहा है और एक परमाणु उर्जा संयंत्र के शनिवार को फटने से ‘राष्ट्रव्यापी परमाणु अलर्ट’ घोषित किया गया है. अपने परमाणु उर्जा संयंत्रों से रिसाव रोकने के प्रयास के तहत जापान पहले ही पांचों परमाणु संयंत्रों पर आपातकाल लगा चुका है.

Advertisement

जापानी समाचार एजेंसी क्योदो की एक रिपोर्ट के अनुसार टोक्‍यो से महज 250 किलोमीटर उत्तर में स्थित फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के मुख्य रिएक्टर में शनिवार दोपहर विस्फोट हो गया जिससे रेडियोधर्मी रिसाव होने लगा. इस रिसाव की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने संयंत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले करीब 45 हजार लोगों को अपने घरों से हट जाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.

जापानी प्रधानमंत्री नाओतो कान ने शनिवार को एक हेलीकाप्टर से रिसाव कर रहे संयंत्र का जायजा लिया जिसके बाद जापानी परमाणु वैज्ञानिकों ने रिसाव की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि संयंत्र का वह हिस्सा पिघल रहा है जहां परमाणु ईंधन होता है.

इस बीच रिपोर्टों में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार अपराह्न साढ़े तीन बजे हुए अत्यंत तीव्र विस्फोट में वह मुख्य इमारत उड़ गई जिसमें रिएक्टर था. इसके साथ ही बाहरी दीवारें भी उड़ गईं. दरअसल भूकंप से मुख्य संयत्र तबाह हो गया था और वाष्पीकरण से कुलिंग वाटर स्तर में खतरनाक हद तक गिरावट आई थी. {mospagebreak}

Advertisement

जिजी प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कूलिंग वाटर के नुकसान से रिएक्टर में मेल्टडाउन हुआ. टीवी फुटेज में स्थल से धुएं उठते दिखाए जा रहे हैं. उनकी रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि रिएक्टर की इमारत तबाह हो गई है. समाचार चैनल तथा सार्वजनिक प्रसारक ने निकटवर्ती इलाकों के बाशिंदों को खबरदार किया है कि वह एयर कंडिशनर नहीं चलाएं और टेप के पानी का उपयोग नहीं करें.

बाहर जा रहे लोगों को अपनी त्वचा नंगी नहीं रखने और अपने चेहरों को मास्क या गीले तौलियों से ढकने की हिदायत दी जा रही है. एजेंसी ने कहा है कि शुक्रवार के भूकंप से हुए नुकसान में इजाफा हुआ और मारे गए या लापता लोगों की संख्या 1600 हो गई है.

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि सभी पांच परमाणु संयंत्रों में आपातकाल घोषित कर दिया गया क्योंकि सभी इकाइयों में कुलिंग क्षमता खत्म हो गई है. अमेरिका ने विमान से कुलेंट रवाना किया है.
अधिकारियों का कहना है कि सूनामी की लहरों से दाइची संयंत्र संख्या एक को बहुत नुकसान पहुंचा. भूकंप के कारण संयंत्र तक विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ गई. इसके चलते वह ताप और आंतरिक दाब बर्दाश्त नहीं कर पाया और फट गया. पहले फुकूशिमा इलाके में परमाणु उर्जा संयंत्र के नियंत्रण कक्ष में रेडियोधर्मी विकिरण में अचानक सामान्य से एक हजार गुणा ज्यादा इजाफे का पता चला था. तब अधिकारियों ने कहा था कि दरवाजे के बाहर यह मात्रा सामान्य से केवल आठ गुणा ज्यादा है और उससे फिलहाल स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है.{mospagebreak}

Advertisement

जापान की परमाणु सुरक्षा एजेंसी के अनुसार फुकुशिमा दायिचि परमाणु संयंत्र के छह में से एक ‘ब्वायॅलर’ में प्रेशर सामान्य से 1.5 प्रतिशत बढ़ गया.

परमाणु एवं औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी ने परमाणु इकाई का संचालन करने वाली बिजली कंपनी को संयंत्र के कंटेनर से दाब घटाने के लिए वाल्व खोलने का एक अभूतपूर्व आदेश जारी किया.

इससे पहले स्थानीय सरकार ने जापानी प्रधानमंत्री नाओतो कान के आदेश पर परमाणु संयंत्र संख्या 1 के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले और परमाणु संयंत्र संख्या 2 के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले तकरीबन तीन हजार लोगों को वहां से हटने का निर्देश जारी किया.

इस बीच जापान ने भूकंप से तबाह हुए उत्तरपूर्वी हिस्से में जोरदार राहत अभियान शुरू किया है. कैबिनेट सचिव युकियो एदानो ने आपात आपदा मुख्यालय में एक बैठक में कहा कि यह मेइजी काल (1868-1912) के बाद सबसे बड़ा भूकंप था और माना जा रहा है कि इसमें एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. एदानों ने सरकार का संकल्प दोहराते हुए कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाया जाएगा.

उन्होंने शनिवार सुबह टीवी पर प्रसारित समाचार सम्मेलन के दौरान कहा कि वहां से लोगों को हटाने और समुद्री हवाओं के कारण हम लोगों की सुरक्षा का दावा कर सकते हैं. इस बीच क्योदो समाचार एजेंसी ने राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के हवाले से कहा है कि मरने और लापता लोगों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो गई है. इस बीच 217 शवों को बरामद किया जा चुका है.{mospagebreak}

Advertisement

वर्ष 1923 के बाद आए सबसे शक्तिशाली भूकंप के चलते घरों, जहाजों, वाहनों और पेट्रोकेमिकल संयंत्रों को बहुत नुकसान पहुंचा है.

अधिकतर शवों को सेनंदाई से बरामद किया गया है. क्योदो समाचार के मुताबिक राहत के लिए हजारों सैनिक, 300 विमान और 40 जहाजों को लगाया गया है.

आइवेत प्रीफेक्चर और अन्य जगहों पर कम से कम 60 से ज्यादा लोगों की जान जाने की आंशका जताई जा रही है. राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के मुताबिक 531 लोगों के लापता होने की सूचना है और समुद्री लहरों और भूकंप की वजह से 627 लोग घायल हो गए.

सरकारी टेलीविजन एनएचके की खबरों के मुताबिक सूनामी की वजह से 100 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रहा जहाज लापता हो गया है.

क्योदो के मुताबिक अग्निशमन और आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि आईवेट, मियागी, अकिता, फुकुशिमा, इबारदी, चिबा और कानागावा में 80 से ज्यादा जगहों से आग लगने की खबर मिली है.

भूकंप के चलते निगाता में भूस्खलन और हिमस्खलन हुए हैं जिसकी वजह से लकड़ी से निर्मित कुछ घर भी ध्वस्त हो गए है.

क्योदो के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही इस भूकंप के बाद कोई नयी सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है. निगाटा में आधे घंटे के अंतर में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए.

Advertisement

जापान के भूकंप से धरती कुछ इतनी हिली कि तेज घूमने लगी और इसके चलते दिन सामान्य से थोड़ा छोटा हो गया.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के भूभौतिकी विज्ञानी रिचर्ड ग्रास ने गणना करने के बाद बताया कि पृथ्वी की अपने धुरी पर चक्कर लगाने की गति 1.6 माइक्रोसेकंड बढ़ गई. ऐसा शुक्रवार को 8.9 की तीव्रता का भूकंप का झटका आने के कारण हुआ. एक माइक्रोसेकंड सेकंड का दस लाखवां हिस्सा होता है.

Advertisement
Advertisement