राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल करने के लिए अभियान तेज करते हुए मिस्र के प्रदर्शनकारियों ने कल एक विशाल जुलूस निकालने का आह्वान किया है. देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल होने की वजह से आवश्यक सेवाएं ठप हो गई हैं.
तथाकथित ‘शहाब अप्रैल 6’ आंदोलन ने कहा कि उसकी योजना कल काहिरा में दस लाख से अधिक लोगों का एक विशाल जुलूस निकालने की है.
काहिरा के मध्य में स्थित तहरीर स्क्वायर में हजारों प्रदर्शनकारी मुबारक विरोधी नारे लगाते हुए एकत्र हुए. उनके नेताओं ने सेना से कहा है कि वह मिस्र या मुबारक में से किसी एक को चुनें. इससे संकेत मिलता है कि देश में जल्द ही कोई निर्णायक स्थिति होगी.
82 वर्षीय मुबारक ने अपने नए प्रधानमंत्री अहमद शफीक को प्रदर्शन रोकने के लिए तत्काल सुधार लाने को कहा है. शफीक को दिए गए उनके निर्देश सरकारी टीवी पर पढ़े गए लेकिन इनका प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं हुआ. प्रदर्शनकारियों ने तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प जताया है जब तक मुबारक पद छोड़ नहीं देते.
सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए प्रदर्शनकारियों का ध्यान अब प्रभावशाली सेना पर केंद्रित हो गया है, वहीं प्रदर्शनकारियों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.{mospagebreak}
लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद अलबरदेई ने मुबारक से कहा है कि वह आज इस्तीफा दे दें. अलबरदेई ने तहरीर चौक पर प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए कल रात अपनी नजरबंदी का उल्लंघन किया.
सीएनएन पर प्रसारित एक साक्षात्कार में अलबरदेई ने कहा ‘मिस्र में यह स्पष्ट हो चुका है कि मुबारक को आज जाना होगा.’ उन्होंने कहा ‘उन्हें आज जाने की जरूरत है. इसके बाद राष्ट्रीय एकता वाली सरकार को सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण हो तथा फिर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी उपाय किए जाएं.’ सेना के टैंक तहरीर स्क्वायर में तैनात हैं और पहचान पत्रों की जांच कर रहे हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने दिया जा रहा है.
इस बीच, पिछले छह दिनों में हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या 150 से अधिक हो गई है. फ्रांस के 24 टेलीविजन चैनल ने एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक मानते हैं कि ‘मुबारक का समय जा चुका है.’
विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कल मिस्र में लोकतंत्र में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों की जायज शिकायतों का निवारण करना होगा.
सत्ता पर पकड़ बनाए रखने की कोशिश में 82 वर्षीय मुबारक ने कल सैन्य मुख्यालय का दौरा किया और नवनियुक्त उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान तथा शीर्ष कमांडरों से मुलाकात की. इसके बाद, और जवान तथा बख्तरबंद वाहन सड़कों पर फैल गए.
कतर स्थित अल ज़ज़ीरा चैनल ने कहा है कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक 150 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 4000 लोग घायल हुए हैं. कुछ अन्य खबरों में मरने वालों की संख्या 100 बताई गई है.